Published On : Thu, Jul 24th, 2014

मेहकर : रास्तों के गड्ढे में भरें पानी में मनसे का आंदोलन

Advertisement


मेहकर 

manse
शहर जे मुख्य रस्ते की ख़राब हालत होने से रस्ते में बड़े-बड़े गड्डे पड़े है. उन गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से आने जाने में लोगों को काफी मुश्किल हो रही है. रास्ते पर पानी जमा हुए गड्ढों में बैठकर मनसे कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया.

शहर के रास्तों की अवस्था बेहद ख़राब है. रास्ते में गड्ढे होने की वजह से विद्यार्थी, सर्वसामान्य जनता, वाहनधारक त्रस्त हुए है. मात्र इस गंभीर समस्या की तरफ सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की ओर से नजरअंदाज़ी हो रही है. इस वजह से तुरंत रास्ते की मरम्मत करने की मांग को लेकर मनसे के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण जाधव के नेतृत्व में सुधीर रायते, संतोष अंभोरे, विशाल तलनीकर, राजु डेव्हडे के साथ असंख्य मनसे सैनिकों ने यह आंदोलन किया.