Published On : Wed, Apr 30th, 2014

मूल : सफलतापूर्वक समपन्न हुआ आंगनवाड़ी महिलाओं का सम्मेलन

Advertisement


मूल
mool
शोभा बोगावार की अध्यक्षता मे आंगनवाड़ी महिलाओं का सम्मेलन सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप मे प्रा दहिवडे उपस्थित थे. सम्मलेन में बोलते हुए करुणा शेंडे ने कहा की प्रकल्प अधिकारी के इशारे पर लूटमार शुरु है. उन्होंने कहा की सरकार की ओर से आंगनवाड़ी सेविकाओं को दो साडियाँ खरीदने के लीए 425 रूपए दिए जाते हैं. लेकिन अधिकारी डोंगरे की बाताई दुकान से 425 रूपए में एक ही साडी इन्हें दी गईं. प्रा दहिवडे ने इस इस वक्त कहा की पर्यवेक्षिका ईंधन बिल या टी ए बिल देते वक्त भी कमीशन के नाम पर चोरियाँ हो रही है. मूल के प्रकल्प अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उसके निलंबन की मांग की गई. साथ ही इन मामलों की जांच की भी माँग प्रा दहिवडे ने क़ी.