Published On : Sat, Aug 2nd, 2014

मूल : संजय मारकवार के हांथों किसानों को धनादेश प्रदान

Advertisement


मूल 

markwar
गत वर्ष मूल तालुका के गडिसुर्ला के किसानो के धान की रास जली इस में जगन्नाथ रावजी खोब्रागड़े (जुनासुर्ला) बुधाजी बोताजी बल्गीरवार बाबराला, नीलकंठ मनीराम लेगनुरे गडिसुर्ला, मधुकर दादाजी वासेकर सिंतला इन किसानो का आर्थिक नुकसान हुआ है. नुकसानग्रस्त किसानों को जि.प. सेफफंड, हर लाभार्थी को पांच हजार अनुदान मूल पंचायत समिति के पूर्व सभापति तथा सदस्य संजय मारकवर के हांथों दिया गया. साथ ही विशेष घटक योजना अंतर्गत एस.सी. एवं एस.टी के लाभार्थियों को 100 प्रतिशत अनुदान व सिंचन कुआँ, जिला परिषद के सेफफंड से काटेरीतार, सौरकंदील, ताड़पत्री, आईलइंजिन, बिजली पंप आदि भी बांटे गए.

इस दौरान मूल तालुका के किसानो को सरकार के लोकाभिमुख योजना का लाभ लेना चाहिए ऐसा मार्गदर्शन संजय मारकवार ने किया. इस कार्यक्रम में सरपंच चेतन येनुरकर, वंदना आगरकाटे, अनिल निकेसर, सदस्य संजय येनुरकर, प्राजक्ता भसारकर, वीना निकुरे, ताराचंद वालके, अशोकराव बुटले, जगन्नाथ खोब्रागड़े, प्रवीण येनुरकर कृषी अधिकारी पंचायत समिति विवेक दुधे व गांववासी उपस्थित थे.

Gold Rate
28 July 2025
Gold 24 KT 98,500 /-
Gold 22 KT 91,600 /-
Silver/Kg 1,13,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement