Published On : Tue, Jul 8th, 2014

मूल : पुणे विद्यापीठ को सावित्रीबाई फुले का नाम देने पर माना सरकार का आभार

Advertisement


मूल

university of pune
पुणे विद्यापीठ को देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का नाम देने पर अनेक संगठनों ने महाराष्ट्र सरकार का आभार माना है. आभार मानने वाले संगठनों में महाराष्ट्र माली समाज महासंघ की जिला चंद्रपुर और मूल तालुका शाखा, समता परिषद, सावित्रीबाई फुले बहुद्देश्यीय विकास संस्था और क्रांतिज्योति नागरी सहकारी पत संस्था मूल शामिल हैं.

महाराष्ट्र माली समाज महासंघ की चंद्रपुर जिला शाखा के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. एस. एन. कोकोडे ने कहा कि पुणे विद्यापीठ को सावित्रीबाई फुले का नाम देने की मांग बरसों से की जा रही थी, जो राज्य सरकार ने अब जाकर पूरी की है. महासंघ के विदर्भस्तरीय अध्यक्ष अरुण तिखे, महिला आघाडी की अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य संध्याताई गुरनुले, नगराध्यक्ष उषाताई शेंडे, तालुका अध्यक्ष गुरुदास गुरनुले, उपाध्यक्ष प्रा. रामभाऊ महाडोले, भि. तु. भेंडारे, पूर्व नगराध्यक्ष वासुदेव लोनबले, संजय महाडोले, डॉ. पद्माकर लेनगुरे, नगरसेवक प्रवीण मोहुर्ले, समता परिषद के जिला अध्यक्ष दीपक वाढ़ई, गुरुदास चौधरी, बंडू गुरनुले, पद्माकर मोहुर्ले, सदाशिव शेंडे, नामदेव गावतुरे, श्रीरंग नागोसे, नानाजी महाडोले, महिला मंडल की अध्यक्ष रत्नाताई चौधरी, वंदनाताई गुरनुले के अलावा महासंघ के ग्रामीण पदाधिकारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पूरे मंत्रिमंडल का अभिनंदन कर उनका आभार माना है.