Published On : Fri, Aug 29th, 2014

मूल (चंद्रपुर) : बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की ओर से जन-धन योजना का शुभारंभ


Bank of maharashtra jandhan yojna
मूल

केंद्र सरकार ने महत्वकांक्षी जन-धन योजना संपूर्ण देशभर में शुरू करने का संकल्प लिया है. ग्रामीण क्षेत्र को भी इस योजना का लाभ देने के लिए, तान्हा पोले के त्यौहार के अवसर पर मूल के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में इस योजना का शुभारंभ किया गया. एक ही दिन में 200 मुफ्त खाते खोले गए. छोटे विद्यार्थियों को बैंक की ओर से कंपास बांटे गए. उक्त योजना सभी के लिए फायदेमंद होंगी ऐसी जानकारी शाखा प्रबंधक गजवानी ने खातेधारकों को दी.

जन-धन योजना का लाभ उठाने के लिए खाता खोलने के लिए शाखा उपप्रबंधक धीरज लाडके, प्रशांत कावले,मनोहर आत्राम, मेंढे निमजे आदि ने खातेधारकों के फ़ॉर्म भरकर जानकारी देकर उत्तम सहकार्य किया। जन-धन योजना शुरू करनेवाली बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र यह पहली राष्ट्रीयकृत्त शाखा है.

Gold Rate
13 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,24,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,15,400/-
Silver/Kg ₹ 1,80,700/-
Platinum ₹ 52,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement