Advertisement
मूल
मूल कृषि उत्पन्न बाज़ार समिति ने किसानों की सर्वांगीन वीकास के लिए क़दम उठाते ह्यू भौतिक सुवीधा क़े साथ ही किसानो के लिए 5 रूपए में पेटभर खाना मुहैया कराने का सराहनीय उपक्रम चलाया है. किसानों में इस पहल को लेकर संतोष और ख़ुशी की लहर है. किसानो के हित के लिए ये उपक्रम चलाया जा रहा है.
चंद्रपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक संतोष रावत की मार्गदर्शन में सभापति राकेश रत्नावार की नेत्तृत्व में सर्व सहकारी संचालक के सहकार्य स बाजार समिती परीसर मे किसानों की लिए रहने की मुफ्त वयवस्था भी की गई है. किसानों के लिए मुफ्त शीतल जल की साथ ही मवेशियों के लिए भी पीने के लिए टंकियां तैयार कि गई है.
Advertisement