Published On : Tue, May 27th, 2014

मूल : कांग्रेस को पुनर्जीवित करने आंतरिक गुटबाजी छोड़नी होगी

Advertisement


वैधानिक विकास मंडल के पूर्व सदस्य प्रकाश पाटिल मारकवार ने कहा


मूल

Prakash Markwar
जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष और वैधानिक विकास मंडल के पूर्व सदस्य प्रकाश पाटिल मारकवार ने कहा है कि किसी समय कांग्रेस का गढ़ रहे चंद्रपुर जिले में आंतरिक गुटबाजी ने कांग्रेस को 25 साल पीछे ढकेल दिया है. इसका फायदा अंततः विपक्ष को ही हुआ है. जिले में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए हमें आंतरिक गुटबाजी को परे रख काम करना होगा.

अपने निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए मारकवार ने लोकसभा चुनाव में हुई पार्टी की दुर्गति पर चिंता जताते हुए कहा कि जिले में कांग्रेस को खोखला कर रही आंतरिक गुटबाजी को खत्म करने का अब समय आ गया है. उन्होंने कहा कि जिले में जो भी पार्टी को पुनर्जीवित करेगा उसे ही विधानसभा चुनाव का टिकट दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं 25 साल से विधानसभा का टिकट मांग रहा हूं, मगर मुझे टिकट मिला नहीं. टिकट तो इस बार भी मांगूंगा, लेकिन टिकट नहीं भी मिला तो कोई गम नहीं होगा. पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसके पीछे पार्टी के सच्चे सिपाही की भांति खड़ा रहूंगा. इस मौके पर चिखली ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मंडलवार भी उपस्थित थे.