Published On : Fri, Apr 18th, 2014

मुलावा में 37 हजार की विदेशी शराब जप्त

Advertisement

wine

मुलावा.

राज्य में बेचने के लिए प्रतिबंधित तथा मध्य प्रदेश में तैयार होनेवाली 37 हजार रूपये की वाली विदेशी दारु क्राइम ब्रांच ने गुरुवार दोपहर जप्त की। पोलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

Gold Rate
24 May 2025
Gold 24 KT 96,300/-
Gold 22 KT 89,600/-
Silver/Kg 98,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पोफाली पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले मुलावा में जिला पुलिस अधीक्षक रंजनकुमार के आदेश पर तैनात किये गए क्राइम ब्रांच के विशेष पथक ने यह कार्रवाई की है। हिंगोली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17 अप्रैल को हुई लोकसभा चुनाव के कारण 15 अप्रैल को शाम 5 से 17 अप्रैल को 6 बजेतक निर्वाचन क्षेत्र में देसी व विदेशी शराब बेचने के लिए प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया था। लेकिन मुलावा बसस्थानक परिसर के हॉटेल गुरुदत्त वाईन बार के सामने टीनशेड में छापा मारकर वहां छुपाके रखी हुई शराब की 140 बड़ी बोतलें जिसकी कीमत करीब 37 हजार 240 रूपए है पुलिस ने जप्त की है। इसमें आरोपी श्याम मोहन श्यामसुंदर को शराबबंदी प्रतिबंध कायदा अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में विशेष पथक के उपनिरीक्षक राजू वटाने, ऋषी ठाकुर, गजानन डोंगरे, विशाल भगत व भोजराज करपते इसी तरह पोफली पुलिस थाने के पुंडलीक गजभार, सुरेश निचेत व नीलेश पेंढारकर इन्होने कार्रवाई की। इस घटना से बस्थानक परिसर में हडकंप मच गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement