मलकापुर
अधि. हरीश रावल और उनके सहयोगियों ने रसोया कंपनी के प्रबंधक दीपक पुरोहित और मुरलीधर ठाकुर के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की धमकी दी. शहर पुलिस में 5 अगस्त को रसोया की ओर से इस आशय की शिकायत दर्ज कराई गई है.
रसोया की शिकायत में कहा गया है कि नायब तहसीलदार के 4 अगस्त के आदेश के क्रियान्वयन के लिए कुंड के पटवारी और मंडल अधिकारी को सूचित किए जाने के बावजूद अधि. रावल, राहुल जाधव, सुनील खेडेकर, बलिराम पुंड और अन्य लोगों ने रसोया कंपनी के सामने जमा होकर प्रबंधक दीपक पुरोहित और मुरलीधर ठाकुर के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की धमकी दी. इतना ही नहीं, पुलिस और राजस्व अधिकारी के सामने मारपीट करने के लिए उन पर चढ़कर भी गए.
शिकायत में कहा गया है कि अधि. रावल ने कहा कि, ‘प्रशासन का प्रत्येक व्यक्ति तुमसे गड्डी (नोटों की) लेकर जाता है. हमें भी दो और चलता करो.’ शिकायत के अनुसार, इसके बाद मिलिंद धोरण ने सुरक्षा रक्षक योगेश जैस्वाल और प्रवीण ठोसर के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. शिकायत में कहा गया है कि अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो यही लोग जिम्मेदार होंगे.
Representational Pic