Advertisement
भिवापुर
एक ग्रामसेविका के साथ गालीगलौज करनेवाले गजानन गंगाधर महल्ले को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया. गट ग्राम पंचायत नवेगांव (देशमुख) में यह घटना घटी. जलापूर्ति योजना के संदर्भ में गजानन ने ग्रामसेविका समता पाटिल के साथ गालीगलौज की. साथ ही सरकारी काम में रुकावट डालते हुए ग्रामसेविका को जान से मारने की धमकी दी. ग्रामसेविका की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Representational Pic