Published On : Thu, Sep 4th, 2014

भंडारा : तीन बच्चों वाले सरपंच को पद से हटाने की मांग

Advertisement


भंडारा

जिले के पवनी तालुका के ग्राम कातुर्ली के ग्राम पंचायत सदस्य ए. एच.शहारे ने सरपंच को तत्काल पद से हटाने की मांग जिलाधिकारी से की है. शहारे ने सरपंच पर आरोप लगाया है कि उनके तीन बच्चे होने के बावजूद वे पद पर बने हुए हैं और सरकार को गुमराह कर रहे हैं.

जिलाधीश को सौंपी शिकायत में ग्राम पंचायत सदस्य शहारे ने कहा है कि पवनी तालुका में कातुर्ली/सोमनाला गट ग्राम पंचायत है. गणेश तुकाराम खांडकुरे ग्राम पंचायत के सरपंच हैं. 31 जुलाई को खांडकुरे तीसरे बच्चे के पिताबने हैं. कानून कहता है कि तीन बच्चों के बाद कोई ग्राम पंचायत का सदस्य भी नहीं बन सकता, मगर सरपंच अभी भी पद पर जमे हुए हैं. उन्होंने प्रशासन से यह जानकारी छुपाई है. शहारे ने कहा है कि इस तरह खांडकुरे ने न सिर्फ कानून की अवमानना की है, बल्कि सरकार को भी गुमराह किया है. शहारे ने जिलाधिकारी से तत्काल खांडकुरे को सरपंच पद से हटाने की मांग की है.

File pic

File pic