भंडारा
चलती ट्रेन से गिरने से एक 35 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई. घटना वरठी रेलवे स्टेशन पर घटी. मृतक का नाम पी. रविबापू है और वह आंध्रप्रदेश के अंकापल्ली का रहनेवाला था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हावड़ा से पुणे जानेवाली आज़ाद हिन्द एक्सप्रेस के वरठी रेलवे स्टेशन पर आते ही नीचे उतरने के प्रयास में रविबापू गिर गया और प्लेटफॉर्म एवं ट्रेन के बीच में फंसने से उसके दोनों पैर कट गए. उस वक्त वहां पर न तो कोई रेल कर्मचारी था और न ही कोई पुलिसकर्मी. एक घंटा रविबापू वैसे ही पडा रहा. घंटे भर बाद उसे रेलकर्मी भंडारा जिला अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस पखवाड़े में यह तीसरी घटना है.
Published On :
Thu, May 8th, 2014
By Nagpur Today
भंडारा : चलती ट्रेन से गिरने से युवक की मृत्यु
Advertisement