गुरवार की सुबह 11 बजे नागपुर से ब्रह्मपुरी मार्ग होते हुए गडचिरोली जा रही एसटी बस ने दुपहिया को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अहेरी डिपो की नागपुर – अहेरी एसटी बस क्रमांक एम.एच 14 बी.टी.1665 अहेरी जा रही थी. लकडा स्टॉल के पास बस चालक वाहन से नियंत्रण हट गया. इससे दुपहिया बिजली के खंबे से जा टकराई. इसमें बाइक चालक रूपेश ताड़ीराम गुरनुले (22) घायल हो गया. उसे खिस्तानंद अस्पताल में भर्ती किया गया. बस चालक ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया है.