Advertisement
ब्रम्हपुरी
अपना काम निपटाकर साइकिल से चांदगांव लौट रहे रविंद्र हटवार को ब्रम्हपुरी-चांदगांव मार्ग पर लूट लिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हटवार ने लौटते हुए शिवाजी चौक से खर्रा लिया. अभी वह कुछ दूर ही पहुंचा था कि सफेद रंग का एक दुपहिया वाहन उनके सामने आकर रुका. वाहन में एक लड़की और दो लड़के सवार थे. तीनों मुंह पर रुमाल बांधे हुए थे. इन लोगों ने उससे 1 हजार 610 रुपए लूट लिए.
लूट की घटनाएं बढ़ी
ब्रम्हपुरी-चांदगांव मार्ग पर रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए लोगों को लूटने की घटनाओं में इन दिनों जबरदस्त वृद्धि हुई है. चांदगांव और आसपास के इलाके के लोग बाजार और काम के सिलसिले में ब्रम्हपुरी आना-जाना करते हैं. इस घटना से लोगों में भय व्याप्त है. ब्रम्हपुरी पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरों को खोज रही है.