ब्रम्हपुरी
बाज़ार चौक पर लोकमान्य तिलक वाचनालय के पास वसंतराव भट के पुराने वाडे में रात 10 बजे अचानक आग लग गई.
मिली जानकारी के मुताबिक़ परिसर में सराफा लाईनतिलक वाचनालय और वाडे के पास भट्टे है. भट्टी ठीक तरह से नहीं बुझाए जाने के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल के पास ही तिलक वाचनालय है हज़ारों पुस्तकें, पेपर्स और पत्रिकाएं है लेकिन किस्मत से आग वहाँ तक नहीं पहुंची और वाचनालय आग की भेंट चढ़ने से बच गया.
अग्निशमन की गाडी खराब होने की जानकारी मिली है जिससे ब्रम्हपुरी नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. नगरपरिषद से अग्निशमन दल को बुलाया गया लेकिन आग का स्वरुप देखते हुए नगरपरिषद के टैंकर , वाचनालय के पम्प के द्वारा पास के ही कुएँ से पम्प लगाकर आग पर काबू पाया गया. आग लगने की जगह पर लोगों के नहीं रहने के कारण कोई जीवित हानि या ज्यादा वित्त हानि नहीं हुई.