Advertisement
बुलढाणा
रमज़ान ईद के मद्देनज़र जुलाई महीने का वेतन 25 जुलाई को ही अदा करने की मांग उर्दू टीचर्स असोशिएशन अमरावती की बुलढाणा इकाई द्वारा किया गया है. जिला अधीक्षक को उर्दू टीचर्स असोशिएशन की ओर से इसका एक निवेदन सौंपा गया है. निवेदन में कहा गया है की 26 जुलाई को रमज़ान ईद आ रही है. मुस्लिम समाज के लिए ये त्यौहार महत्वपूर्ण है. अगर ईद के पहले वेतन दिया गया तो ईद का त्यौहार मुस्लिम भाई बंधू अच्छि तरह से मना सकेंगे.

Representational Pic
Advertisement