Published On : Tue, Aug 19th, 2014

बुलढाणा : शिवसंग्राम 8 दिन में बन जाएगा राजनीतिक पार्टी

Advertisement


कांग्रेस-राकांपा के कई नेता साथ आएंगे, मेटे की घोषणा

बुलढाणा

shivsangram
आगामी आठ दिनों के भीतर शिवसंग्राम संगठन को एक राजनीतिक पार्टी के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा. शिवसंग्राम संगठन के सर्वेसर्वा विनायक मेटे ने यह घोषणा की.

मेटे स्थानीय विश्रामगृह में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे. सैनिकी मंगल कार्यालय में शिवगंगा युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित परिवार सम्मेलन और सह्याद्रि बाना पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए वे यहां आए थे. मेटे ने कहा कि शिवसंग्राम अब तक एक सामाजिक संगठन था. आगामी 8 दिनों के भीतर संगठन को राजनीतिक पार्टी में तब्दील कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि संगठन के राजनीतिक पार्टी में तब्दील होने के बाद कांग्रेस और राकांपा के अनेक पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी हमारी पार्टी में शामिल होने वाले हैं. पिछले कुछ दिनों में दोनों दलों के अनेक लोग हमारे संपर्क में हैं. इस मौके पर मेटे के साथ शिवसंग्राम के प्रदेशाध्यक्ष तानाजी शिंदे, जिलाध्यक्ष पंजाबराव देशमुख, प्रवीण शर्मा व प्रमोद पाटिल उपस्थित थे.