Published On : Wed, Mar 12th, 2014

बुलढाणा के लोणार मे मुख्यमंत्री ने लिया बेमोसम बारिश और ओला पीड़ित इलाको का जायज़ा

Advertisement

cm-1

बुलढाणा  जिले  के लोणार मे १२ मार्च को मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण बेमोसम बारिश और ओला पीड़ित इलाको  और फसल के हूए नुकसान  का  जायज़ा  लेने के आए थे ।  लेकिन  पीड़ित किसानॊ के लिए किसी भी तरह कि राहत की घोषणा किए बगैर वह  अपने अगले दौरे के लिये बढ़ रहे थे  तब  घूसाई  किसानो ने उनका घेराव कर उनको अपनी आप बीती बताकर सरकार के प्रती अपना रोष जताया । इस वक्त किसानो ने अपने हांथो मे लाये हुए खराब हुए फसल कि हालत मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण  को दिखाई  और अपने खेतो मे हुए नुकसान से अवगत कराया ।  पूरे  जिले मे बारिश और ओले के कारण किसान को बड़ी दिक्कतों  का सामना करना पड  रहा है । पूरे जिले  मे इस  बेमौसम  बारीश ने कहर ढाया है ।

तकरीबन पीछले १० दिनो से हो रही इस बेमोसम बारिश  से बुलढाणा के लोणार , चिखली , मोताळा , बुलढाणा तहसील मे सर्वाधिक नुकसान बताया जा रहा है । लगातार  हो रही बेमौसम  बारीश और ओले से रबी कि  फसल का  नुकसान हुआ है ।  जिले मे अभी तक ४२ हजार ८५६  हेक्टर  क्षेत्र  प्रभावित बताया जा रहा है । अगर बारिश  का  सिलसिला इसी तरह  जारी रहा तो नुकसान और भी बढ  सकता है ।

cm-2