Published On : Mon, Jun 9th, 2014

बल्लारपुर : जीवन प्राधिकरण पर गागर मोर्चा

Advertisement


बल्लारपुर

ghagar morcha
महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली के चलते विगत कई माह से नगरवासियों को पानी के लिए तरसना पड रहा है. इस कारण शनिवार की सुबह नगर की महिलाओं ने गागर मोर्चा निकाला तथा मजिप्रा कार्यालय में गागर फोडा उसकी कार्यप्रणाली का निषेध किया. इसके पश्‍चात एक शिष्टमंडल ने तहसीलदार व मजिप्रा अधिकारी को अपनी मांग का निवेदन दिया.

आज सुबह डॉ. बाबासाहब आंबेडकर भवन से पार्षद, नगरसेविका व महिलाओं की उपस्थिती में मजिप्रा के विरोध में नारेबाजी करते गागर मोर्चा निकला. जो सीधे मजिप्रा के कार्यालय पहुंचा. वहां अधिकारी गुरूमुखी को निवेदन देकर तथा कार्यालय में गागर फोड.कर रोष जताया गया. मोर्चा में दिलीप माकोडे, राजू झोडे, सिक्की यादव, भास्कर माकोडे., विकास दुपारे, संपत कोरडे, ईस्माईल ढाकवाला, नगरसेविका कविता खरतड, वंदना तामगाडगे, मेघा भाले के अलावा अंजलि सावरकर, रेखा मेश्राम, चंदा डुंबेरे, उषा रेड्डी, लता उईके, हेमा डंबारे, पंचशीला वेले, ज्योति बहुरिया, सुजाता पाटिल, प्रमीता खरतड, आशा भाले, गंगा मल्लोजवार, उज्वला देवगडे, उज्वला भाले, प्रशांत गदयाला, शेख करीम, दुर्गाराज, अजिंक्य वाघमारे, प्रशांत सातपुते, नरेश गुंडापेल्ली आदि शामिल हुए थे.