नागपुर. सिविल लाइस स्थित गुता हाउस के खिलाफ अतिक्रमा उमूलन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के बाद अब अिनशमन विभाग की ओर से जांच करने की जानकारी उपनिगम आयुत रवीद्र कुम्भारे ने दी. उहोंने बताया कि इमारत में अिनशमन विभाग द्वारा तय नियमों के अनुसार अिनरोधक उपकरा लगाए गए या नहीं आपात स्थिति में निकलने के लिए बाहरी मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था एवं इमारत के लिए मंजूर किए गए नशे के अनुसार निर्माा में या हेरफेर किया गया इसकी जांच अिनशमन विभाग की ओर से की जाएगी. इसके लिए गुता हाउस को नोटिस भी दिया जाएगा. तीसरे दिन भी चली कार्रवाई उहोंने बताया कि गुता हाउस के खिलाफ अतिक्रमा उमूलन विभाग की तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही. गुता हाउस ने न केवल दाहिनी ओर बल्कि पहली मंजिल पर लाए गए रेस्टारेंट के लिए पीछे पार्किंग की जगह पर भी किचन बनाकर नियमों का उल्लंान किया था. लगभग 3000 वर्ग फुट का अतिरित निर्माा किया गया था. काफी भारी निर्माा होने से इसे निकालने के लिए विभाग को मशकत करनी पड़ रही है. अवैध निर्माा गिराने के लिए विभाग को आनेवाला खर्च गुता हाउस से ही वसूल किया जाएगा योंकि स्वयं गिराने के लिए गुता हाउस को पहले ही नोटिस जारी किया गया था जिसे चुनौती देते हुए उहोंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अय इमारतों पर भी होगा एशन सूाों के अनुसार शहर में लगभग 40000 इमारतों में अवैध निर्माा किया गया है जिनमें से कई इमारतों को नियमों के अनुसार नोटिस जारी किया गया है. नोटिस की समयावधि समात होने के कारा इन इमारतों के खिलाफ भी शीा्र ही कार्रवाई शुरू करने की जानकारी कुम्भारे ने दी. बारिश होने के कारा मनपा ने कार्रवाई रोक रखी थी. अब बारिश खम होने के बाद कार्रवाई को गति दी जाएगी.







