Published On : Fri, Oct 12th, 2012

फायर विभाग भी करेगा जांच गुŒता हाउस को जारी किया जाएगा नोटि – Nav Bharat

Advertisement

नागपुर. सिविल लाइ‹स स्थित गुŒता हाउस के खिलाफ अतिक्रम‡ा उ‹मूलन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के बाद अब अ‚िनशमन विभाग की ओर से जांच करने की जानकारी उपनिगम आयु€त रवी‹द्र कुम्भारे ने दी. उ‹होंने बताया कि इमारत में अ‚िनशमन विभाग द्वारा तय नियमों के अनुसार अ‚िनरोधक उपकर‡ा लगाए गए या नहीं आपात स्थिति में निकलने के लिए बाहरी मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था एवं इमारत के लिए मंजूर किए गए न€शे के अनुसार निर्मा‡ा में €या हेरफेर किया गया इसकी जांच अ‚िनशमन विभाग की ओर से की जाएगी. इसके लिए गुŒता हाउस को नोटिस भी दिया जाएगा. तीसरे दिन भी चली कार्रवाई उ‹होंने बताया कि गुŒता हाउस के खिलाफ अतिक्रम‡ा उ‹मूलन विभाग की तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही. गुŒता हाउस ने न केवल दाहिनी ओर बल्कि पहली मंजिल पर लाए गए रेस्टारेंट के लिए पीछे पार्किंग की जगह पर भी किचन बनाकर नियमों का उल्लंƒान किया था. लगभग 3000 वर्ग फुट का अतिरि€त निर्मा‡ा किया गया था. काफी भारी निर्मा‡ा होने से इसे निकालने के लिए विभाग को मश€कत करनी पड़ रही है. अवैध निर्मा‡ा गिराने के लिए विभाग को आनेवाला खर्च गुŒता हाउस से ही वसूल किया जाएगा €योंकि स्वयं गिराने के लिए गुŒता हाउस को पहले ही नोटिस जारी किया गया था जिसे चुनौती देते हुए उ‹होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अ‹य इमारतों पर भी होगा ए€शन सू˜ाों के अनुसार शहर में लगभग 40000 इमारतों में अवैध निर्मा‡ा किया गया है जिनमें से कई इमारतों को नियमों के अनुसार नोटिस जारी किया गया है. नोटिस की समयावधि समाŒत होने के कार‡ा इन इमारतों के खिलाफ भी शीƒा्र ही कार्रवाई शुरू करने की जानकारी कुम्भारे ने दी. बारिश होने के कार‡ा मनपा ने कार्रवाई रोक रखी थी. अब बारिश खˆम होने के बाद कार्रवाई को गति दी जाएगी.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement