Published On : Thu, Jul 9th, 2015

पुलिस सिपाई ने चलाई थानेदार पर गोली, 2 जख्मी

Advertisement
कुरखेड़ा:

रात के गिनती पर लेट आने की वजह पूछने पर पुलिस सिपाई ने थानेदार पर गोली चला दी। जिसमे पी.एस.आय. समेत एक पुलिस कर्मी घायल हुआ. घटना कल 8 जुलाई को घटी. आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Crime

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तालुका अंतर्गत मालेवाडा पुलिस मदद केंद्र में कल रात 8 बजे के गिनती पर पुलिस सिपाई रामसिंग जर्रावत गावले देर से पहुंचा। जिससे थानेदार गवसने ने इसका कारण पूछा। इस बात पर दोनों की कहासुनी हुई. गुस्से में आकर रामसिंग ने थानेदार पर गोली चला दी. गोली चुंककर एस.आर.पी.एफ. पुणे के पी.एस.आय. व्ही. ठाकरे और जिला पुलिस सुहास बाबासाहेब बटुले नि. अहमदनगर के गर्दन को छिलते हुई निकली। इस घटना में दोनों बुरी तरह से जख्मी हुए. जख्मियों को जिला अस्पताल गडचिरोली में दाखिल किया गया.

कल रात 3 बजे रामसिंग गावले नि. नादली, गडचिरोली को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर भादंवि 171,075,307 तहत मामला दर्ज किया। खून से पुलिस स्टेशन ख़राब हुआ है. टेबल-खुर्चियों की भी तोडफोड हुई. मामले की जांच एस.डी.पी.ओ. सचिन पाडकर कर रहे है.