Advertisement
पवनी
ग्रामीण भागों में जनता सालों से नए राशनकार्ड बनाने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रही है लेकिन इतना समय बीत जाने के बावजूद राशनकार्ड नहीं बन पाया है. इसकी वजह से गरीब जनता कई सरकारी योजनाओं से वंचित रह है.
इसके लिए महिलाओं ने जी प सदस्य हंसाताई से मुलाक़ात की. महिलाओं के साथ खोब्रागड़े ने तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला और तहसीलदार आखाड़े से जल्द समस्या का निपटारा करने की मांग की. 22 जून तक राशनकार्ड नहीं बनने की सूरत में खोब्रागड़े ने अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.