Published On : Tue, May 6th, 2014

पवनी : बेमौसम बरसात से धान की फसल चौपट

 

पवनी

fasal
लगातार हफ्ते भर से भंडारा जिले में हो रही बेमौसम बरसात के कारण रबी की धान की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है.

जिले में रबी की धान की फसल करीब 25 हजार हेक्टेयर के आसपास होने का अनुमान है. इसमें पवनी तालुका में सात हजार हेक्टेयर में धान की फसल है. इसी तरह लाखांदुर, साकोली, भंड़ारा और अन्य तालुकों में भी धान की फ़सल लगाई गई है.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस साल किसान पहले ही अतिवृष्टि के कारण धान की फसल से हाथ धो बैठा है. बावजूद इसके किसानों को उचित मुआवजा मिला नहीं. फसल डूब गई, फ़िर भी फसल बीमा का लाभ किसानों को नहीं मिलने से वे असंतुष्ट हैँ. इस असंतोष का असर लोकसभा चुनाव पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

बैंकों के चक्कर काटता किसान
अभी खरीफ का मौसम मुंह पर आ गया है. जिले का किसान कर्ज के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहा है. लेकिन कर्ज कब मिलेगा उसका पता नहीं है. लगातार हफ्ते भर की बरसात के कारण धान की फ़सल जमीन पर लेट गई है. उसके कारण धान के उत्पादन में कमी आने की संभावना जताई जा रही है. इसलिए किसान मुआवजे की फिराक में है.

Advertisement
Advertisement