Published On : Thu, Apr 3rd, 2014

परियोजना पीड़ितों की समस्याएं हल करने का वादा भाजपा प्रत्याशी तडस ने हिंगनघाट का दौरा किया

Advertisement

DSC_0859

हिंगनघाट: भाजपा, शिवसेना, रिपा (आठवले) और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन की महायुति के उम्मीदवार रामदास तडस ने वादा किया है कि अगर वे चुनकर आ जाते हैं तो जिले में विभिन्न स्थानों पर परियोजना पीड़ितों की समस्याओं को हल करने की कोशिश करेंगे.

हाल में हिंगनघाट क्षेत्र के प्रचार दौरे के अवसर पर हुई सभा में उन्होंने कहा कि हिंगनघाट में दो सिंचाई परियोजनाएं सालों से प्रलंबित हैं. इन परियोजनाओं के लिए सरकार से पर्याप्त निधि नहीं मिली. इतना ही नहीं, किसानों से उनकी जमीन तो ले ली गई मगर उसका मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया. परियोजनाएं पूरी नहीं होने के कारण किसानों को सिंचाई के लिए पानी तक नहीं मिल पा रहा है. जिले में विभिन्न स्थानों पर परियोजना पीड़ितों की समस्याएं हैं
जिला भाजपा के उपाध्यक्ष वसंतराव आम्बटकर ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक
परिवर्तन के लिए राजनीतिक परिवर्तन आवश्यक है.
सभा का संचालन और आभार प्रदर्शन वामनराव खोड़े ने किया. सभा में वसंतराव आम्बटकर,  तालुका भाजपा उपाध्यक्ष पुंडलिक तिजारे, जिला महासचिव सुनील गफाट, जिला सचिव राहुल चोपड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
सभा के बाद पदयात्रा
सभा के बाद हिंगनघाट क्षेत्र के मोजरी (शेकापुर), कानगांव, आजनसरा, वडनेर, कुटकी आदि गांवों में पदयात्रा भी निकाली गई.
Advertisement
Advertisement

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above