Published On : Tue, Sep 2nd, 2014

नागपुर : बेला में जन-धन योजना शिविर का आयोजन

Advertisement


Bank of badauda jan dhan yojna
बेला (नागपुर)

बैंक ऑफ़ बड़ोदा बेला शाखा की ओर से 28 अगस्त को ग्रामपंचायत बेला में प्रधानमंत्री जन-धन योजना शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक था. शिविर में बड़ी LCD TV लगाकर गांववासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में चल रहे उद्घाटक कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया. ऑटो द्वारा 39 गांवों में शिविर की जानकारी साउंड सिस्टिम से दी गयी. जगह-जगह बड़े बैनर लगाकर योजना की जानकारी गांववासियों को दी गई. यह योजना बैंक मित्रों द्वारा विविध ग्रामपंचायत कार्यालय में शुरू की गई जिससे एक ही दिन बैंक ने 645 नये खाते खोले है.

Bank of badauda jan dhan yojna
इस कार्यक्रम में सरपंच सुभाष तेलरांधे, अध्यक्ष और लोकजीवन शाला के मुख्यध्यापक कैलाश मस्के जो की मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे उनके हांथों पासबुक वितरित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम में मंच संचालन प्रबंधक स्वाति रामटेके ने किया. प्रास्ताविक शाखा प्रबंधक अनिल मून ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए क्षेत्रीय कार्यालय नागपूर की अधिकारी श्रुति सुर्यवंशी, मोना गायकवाड़ और बैंक मित्र सुपरवाइझर बेतल, बैंक मित्र पंढरी मुले, पवन लांडे और बैंक के कर्मचारी ने प्रयास किया.