Published On : Thu, Sep 4th, 2014

नांदागोमुख : डेढ़ सौ सालों से जारी है परंपरा का निर्वाह

Advertisement

mahalakshmi
नांदागोमुख (नागपुर)

सालई के रविंद्र घुकसे परिवार में महालक्ष्मी की स्थापना पिछले 150 सालों से लगातार की जा रही है. उनके परिवार में मेघराज घुकसे, अशोक घुकसे, कृष्णा घुकसे, सुरेश घुकसे, देवराव घुकसे, सुधाकर घुकसे, नीलकंठ घुकसे और समस्त घुकसे परिवार डेढ़ सौ सालों से महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर रहा है. इस वर्ष भी महालक्ष्मी की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई और भोग लगाकर उनका विसर्जन कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement