Published On : Tue, Jun 17th, 2014

नरखेड़ तालुका का परीक्षाफल 88.19 प्रतिशत

Advertisement


नरखेड़

narkhed toper ssc exam
नरखेड़ तालुका का दसवीं का परीक्षाफल 88.19 प्रतिशत रहा है. नरखेड़ तालुका के राष्ट्रमाता इंदिरा गांधी विद्यालय की छात्रा ने बाजी मारी है. संगीता दिलीप ठोंबरे 92.60 प्रतिशत अंकों के साथ तालुका में प्रथम स्थान पर रही है. तालुका से 2363 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 2084 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. गुरु महाराज आदिवासी विद्यालय मसोरा, संत गजानन माध्यमिक विद्यालय सिंदी (उमरी) और इंदिरा गांधी विद्यालय येनीकोणी का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है.

नरखेड शहर स्थित राष्ट्रमाता इंदिरा गांधी विद्यालय का परीक्षाफल 79.69 प्रतिशत रहा है. इसी विद्यालय की छात्रा संगीता दिलीप ठोंबरे को गणित में शत-प्रतिशत अंक मिले हैं. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मदन टोणपे, मुख्याध्यापिका महानंदा टोणपे, प्रा. प्रमोद टोणपे सहित कई शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ और मिठाई देकर संगीता का अभिनंदन किया.

नरखेड शहर नगर परिषद हाईस्कूल का परीक्षाफल 95 प्रतिशत रहा है. कु. रूपल सुरेश धारपुरे को 91 प्रतिशत अंक मिले. क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले विद्यालय (93 प्रतिशत) के सूरज राममूर्ति रेवतकर को 91 प्रतिशत, एवरग्रीन इंग्लिश स्कूल का परीक्षाफल 96. 77 प्रतिशत, नाडेकर हाईस्कूल नरखेड का परीक्षाफल 81.97 प्रतिशत और दीक्षित हाईस्कूल नरखेड का परीक्षाफल 60 प्रतिशत रहा.

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement