Published On : Thu, Aug 7th, 2014

धारणी : तहसील की मांडवा ग्रामपंचायत भंगार, जल आपूर्ति बंद

Advertisement


पिने के पानी को तरस रहे आदिवासी

धारणी

Dharni (1)
ग्रीष्मकाल में पानी की समस्या बड़े पैमाने में मेलघाट में निर्माण होती ही रहती है. लेकिन अगस्त माह में भी कुछ ग्रामों को पानी के आभाव से परेशानिया हो रही है. धारणी मुख्यालय से महज 3 कि.मी. दुरी पर मांडवा गांव में पिने के पानी के अभाव से आदिवासी जुझ रहे है. गंदा पानी पिने के लिए मजबुर यह आदिवासी किसी भी समय घातक बिमारियो की चपेट में आ सकते है. मेलघाट में अधिकारी और कर्मचारी को अतिरिक्त काम करने के लिए मुआवजा दिया जाता है. इसके बावजूद भी वो अपनी जबाबदारी से कतरा रहे है. मांडवा गांव की ग्रामपंचायत भंगार अवस्था में देखी जा रही है. साथ ही अधिकारी भी बेपता हो गए है. गांव में भीषण पानी के अभाव का आलम है. आदिवासी नदी, नाले और खेतो के कुओं से पिने का पानी तलाश रहे है. आदिवासियों के आरोग्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

Dharni (2)

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement