Published On : Wed, Apr 23rd, 2014

देसाईगंज: राइस मिल की छत से गिरकर मजदूर की मौत

Advertisement


देसाईगंज.

डांगे राइस मिल में काम करने वाले मजदूर संदीप मेश्राम (32) की आज मिल की छत से नीचे गिरने से मौत हो गई.

संदीप मेश्राम विगत 5 वर्षों से यहां 120 रुपए रोजी पर 12 घंटे काम करता था. प्रतिदिन की तरह वह रात 8 बजे अपने काम पर आया था. रातभर उसने राइस मिल के बाइलर पर काम किया. सुबह राइस मिल की चिमनी में आई खराबी को देखने के लिए वह ऊपर चढ़ा हुआ था, संतुलन बिगड़ने से वह 40 फुट की ऊंचाई से सिर के बल नीचे गिर गया. काफी खून बहने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद राइस मिल परिसर में लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. सुरक्षा संसाधन के अभाव के कारण मजदूर की मौत होने की बात कही जा रही है.

राइस मिल संचालक ने उसका 3 लाख रुपए का बीमा कराया था. परिजनों की मांग पर अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए मुआवजा एवं 1 लाख रुपए का अतिरिक्त मुआवजा देने का आश्‍वासन राइस मिल संचालक ने दिया है.

देसाईगंज पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. थानेदार अन्नासाहब मांजरे मामले की जांच कर रहे हैं. मृतक के परिवार में माता-पिता, बहन, पत्नी ममता मेश्राम, एक पुत्र एवं एक पुत्री हैं. पोस्टमार्टम के बाद शाम को उसका अंतिम संस्कार किया गया.

Pic-2