Advertisement
देसाईगंज
देसाईगंज से करीब 1 किलोमीटर दूर वैनगंगा नदी के पूल पर एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने एक मोटरसाईकल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाईकल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कस्तूरबा वार्ड, देसाईगंज रहिवासी रितेश लहेरी मृतक का नाम है.
रितेश लहेरी अपनी दुपहिया क्र. एम एच ई 8908 पर सवार हो ब्रम्हपुरी से देसाईगंज लौट रहे थे जब सामने से आ रही तेज़रफ़्तार चारपहिया वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी. आरोपी वाहनचालक फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात वाहनचालक के खिलाफ मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है.