दहेली
किनवट तालुका की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत दहेली के पूर्व सरपंच राजाराम संकुरवार क़ा क़ल अल्प बीमारी से निधन हो गया. वे 55 वर्ष के थे. श्री संकुरवार 20 साल तक दहेली के सरपंच रहे थे. दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनकी अंतिम यात्रा में विधायक कपिल नाईक, पं. स. सदस्य बंडू नाईक, राजन्ना दोनकलवार सहित अनेक सरपंच, उप सरपंच, पं. स. के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.
Published On :
Wed, May 7th, 2014
By Nagpur Today
दहेली : दहेली के पूर्व सरपंच राजाराम संकुरवार क़ा निधन
Advertisement