Published On : Mon, Sep 8th, 2014

तिरोडा : डेंगू से बचाव के लिए जन-जागरण अभियान

Advertisement


Dengu se bachav abhiyan tirora
तिरोडा (गोंदिया)

शहर में डेंगू बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नगर प्रशासन, उपजिला चिकिस्सालय, तिरोडा मेडिकल, श्रम शक्ति संघटन आदि के तत्वधान में जन-जागरण अभियान 7 सितंबर को शुरू किया गया.

बदलते मौसम के मिजाज एवं साफसफाई के प्रति नागरिकों की अनदेखी से शहर में अब कुल 6 संशयित डेंगू के मरीज मिलें. इन मरीजों का खून जांच के लिए भेज दिया गया है. ऐसी जानकारी वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. मेश्राम ने दी. शहर के मेडिकल प्रेक्टिशनर असोसिएशन के पत्र के आधार पर नगर प्रशासन की ओर से शहर के सभी समाजसेवी संस्थाओं को साथ लेकर अभियान की शुरुवात की है. पॉम्पलेट, स्पीकर, मार्गदर्शन आदि के माध्यम से साथ ही रैली निकालकर जन-जागृति की. नगराध्यक्ष अजय गौर, अध्यक्षा एंव आरोग्य सभापति ममता बैस, एनसीसी कॅडेड, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सदस्य आदि ने अभियान की सफलता हेतु प्रयास किया.

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement