Published On : Fri, Aug 29th, 2014

तलेगांव (शा.पंत) (वर्धा) : मिनी आॅटो पलटने से दो जख्मी

Advertisement


तलेगांव (शा.पंत) (वर्धा) 

राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर सत्याग्रही घाट के मोड़ पर रोड डिवाइडर से टकराकर एक मिनी आॅटो पलट गया. इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जाती है. यह घटना गुरुवार की रात साढ़े 9 बजे के आसपास की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्याग्रही घाट के इंदरमारी क्षेत्र में कल रात साढ़े 9 बजे के आसपास नागपुर से एक मिनी आॅटो क्रमांक एमएच 49 डी 0792 अमरावती की दिशा में जा रहा था. जेरॉक्स मशीन लेकर जा रहे मिनी आॅटो के चालक का अचानक गाड़ी पर से नियंत्रण छूट गया और गाड़ी पलट कर डिवाइडर पार कर गई. इस दुर्घटना में छिंदवाड़ा के लोधीखेड़ा का निवासी प्रमोद दिवाकर पराते (24) और काटोल निवासी प्रदीप लेखराम ब्राम्हणे (21) जख्मी हो गए. तलेगांव थाने की पुलिस ने दोनों को आर्वी के अस्पताल में भरती करवाया, मगर हालत चिंताजनक होने के कारण दोनों को वर्धा भेजा गया.

Gold Rate
24 May 2025
Gold 24 KT 96,300/-
Gold 22 KT 89,600/-
Silver/Kg 98,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
File pic

File pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement