Published On : Tue, Oct 7th, 2014

डॉ. नितिन राऊत की पदयात्राओं ने पकड़ी रफ्तार; कल से 12 तक जबर्दस्त अभियान

Advertisement

main photo of nitin rautनागपुर टुडे.

महाराष्ट्र राज्य विधानसभा चुनाव अंतर्गत नागपुर लोकसभा क्षेत्र के उत्तर नागपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर नितिन राऊत के प्रचारार्थ निम्न कार्यक्रम इस प्रकार है। उक्त सभा और पदयात्रा उत्तर नागपुर के नागरिकों की मांग पर उत्तर नागपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आयोजित की है।

आम सभा

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

५७ उत्तर नागपुर विधानसभा मतदार संघ के कांग्रेसी चुनाव प्रतिनिधि कृष्णकुमार पांडे के अनुसार ८ अक्टूबर को नई बस्ती टेका,९ अक्टूबर को यशोधरा नगर चौक,आवळे बाबू चौक,१० अक्टूबर को इंदोरा मैदान जरीपटका रोड,११ अक्टूबर को कमाल चौक,१२ अक्टूबर को वसंत शाह चौक जरीपटका में आम सभा होने वाली है.उक्त आमसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेतागण प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।

पद यात्रा कार्यक्रम

८ अक्टूबर को प्रभाग क्रमांक ११ (नवानकाशा) और प्रभाग क्रमांक २० (लष्करीबाग) में कांग्रेस उम्मीदवार राउत  पदयात्रा करेंगे। ब्लॉक क्रमांक १४ के अध्यक्ष मिलिंद चवरे के अनुसार  पदयात्रा की शुरुआत डा बाबासाहेब आंबेडकर स्मृति स्तंभ से होगी,फिर भोसलेवाडी,आंबेडकर कॉलोनी,धसियारीपूरा,हरिदास नगर,न्यू खदान,लष्करीबाग सर्कल नंबर १५/२१ पांचपावली  पुलिस क्वार्टर,आकाशदीप-कमाल चौक,नवा नकाशा,कश्मीरी गल्ली,ज्योति नगर,आरा मशीन,बेलिशाप क्वार्टर,मोतीबाग-भोसलेवाडी-कला मंदिर,मोतीबाग रेलवे क्रासिंग से होते हुए पंजाबी लाइन में पदयात्रा की समाप्ति होगी।

९ अक्टूबर को कांग्रेस उम्मीदवार राउत सुबह ७ बजे से प्रभाग क्रमांक १ अंतर्गत पदयात्रा करेंगे।जिसके तहत वे कस्तूरबा नगर,एम आई जी क्वार्टर,भीम चौक परिसर से होते हुए नागसेन नगर,अमरज्योति नगर,एम आई जी ,एल आई जी क्वार्टर,से होते हुए हुडको कॉलोनी,मार्टिन नगर,इंदिरा नगर,विश्वास नगर,धम्मयान नगर,नागार्जुन विहार,कुशी नगर,सावित्रीबाई फुले नगर,संत लहानुजी नगर से होते हुए ब्लॉक १३ के अध्यक्ष मिलिंद सोनटक्के के घर पर पदयात्रा की समाप्ति होगी।

११ अक्टूबर को कांग्रेस उम्मीदवार राउत सुबह ७ बजे से प्रभाग क्रमांक २ अंतर्गत पदयात्रा करेंगे। जिसके तहत पिवळी नदी परिसर निवासी ईश्वर वाकडे के घर से पदयात्रा शुरू होकर स्वर्ण नगर,गुरुनानक फार्मेसी कॉलेज,कांच कंपनी कामगार नगर से होते हुए नरगिस बानो निराज सलमान खान के घर के समीप कामगार नगर मस्जिद से टेलीफोन एक्सचेंज चौक बैंक कॉलोनी,नालंदा नगर चौक से सान्याल नगर,बंडू पारवे के निवास स्थान वाली गली से होते हुए,सान्याल नगर बुद्ध विहार से सीमेंट कंपनी के पास से गुजरते हुए नारी मुख्य मार्ग से होते हुए सुरेश पाटिल के घर के समीप बुद्ध विहार होते हुए हनुमान मंदिर मार्ग,प्रभात कॉलोनी,चैतन्य नगर,सहयोग नगर,अंगुलीमाल नगर,सुगत नगर चौक से होते हुए कल्पना नगर बुद्ध विहार के समीप बाजार रोड,कबीर नगर रोड,बाबा दीप नगर से नारी  होते हुए,तक्षशिला नगर म्हाडा कॉलोनी से कडु लेआउट,गुरुतेग बहादुर नगर,राजगृह नगर,समर्थ नगर,कपिल नगर क्वार्टर,रमाई नगर स्थित प्रभाग अध्यक्ष दिनेश बालगोपाल के घर पर पदयात्रा की समाप्ति होगी।

DSC_1130n१२ अक्टूबर को कांग्रेस उम्मीदवार राउत सुबह ७ बजे से प्रभाग क्रमांक १२ अंतर्गत पदयात्रा करेंगे। जिसके तहत टेकानाका माता मंदिर स्थित राहुल बुद्ध विहार से होते हुए,शारदा माता मंदिर,शेंडे नगर लाल गोदाम,सुगत नगर बुद्ध विहार,चौक्स कॉलोनी,लघुवेतन कॉलोनी,सरिकापुत्र बुद्ध विहार,नागोबा मंदिर,नमो बुद्ध विहार,सोडा गिरणी विहीर,जेतवन बुद्ध विहार,दौलत कुंगवानी के घर के सामने से होते हुए दमयंती देशभ्रतार के घर के सामने से होते हुए स्वीपर कॉलोनी,इंदोरा बुद्ध विहार,अंबेडकर चौक,नामांतर शहीद स्मारक,लताबाई देशमुख के घर के सामने से गुजरते हुए मशीन मोहल्ला चौक,से इंदोरा चौक,मॉडल टाउन से होते हुए प्रभाग ११ के अध्यक्ष दिनेश घरडे और वार्ड अध्यक्ष राजू मेश्राम के घर के समीप पदयात्रा की समाप्ति होगी।

कांग्रेसी उम्मीदवार नितिन राऊत को पुनः चौथी बार विधानसभा की सदस्यता दिलवाने के लिए सर्वश्री कृष्णकुमार पांडे,संजय दुबे,ठाकुर जग्यासी,अब्दुल्ला खान,अशोक आहूजा,संदीप सहारे,सिंधुताई उइके,सुरेश जग्यासी,केशव बोकडे,महेंद्र बोरकर,डिम्पी बब्बी बावा,राजू बावा,भावना लोणारे,मिलिंद सोनटक्के,मिलिंद चवरे,खुशाल हेड़ाऊ,अजित सिंह,सिंह,आसिफ शेख,किरण यादव,मार्टिन मॉरेस,ममता गेडाम,दीपक खोब्रागड़े,जयंत जांभुळकर,अधिवक्ता सूर्यकांत जैस्वाल,मंसूर खान,शेषराव वासनिक गुरूजी,हरिभाऊ किरपाने,गोल्डी लाडे,जय मोरयानी,सोनू राऊत,सलीम मस्तान,पंकज सावरकर,डॉक्टर ए आर रहमान,सलीम खान,साबिर नूरानी,सगीर भाई नूरानी,हनीफ सिद्दीकी,इजराइल अहमद,सय्यद सादिक अहमद,असद खान,किशोर टेम्भुरकर,सुनील फुलझेले,राजेश लाडे,विनोद वाल्दे,विनोद सोनकर,अजय चन्नोर,संजय रोकड़े,सुरेश खंते आदि विभिन्न समूहों में कार्यो का बंटवारा कर सक्रीय है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement