Published On : Tue, Aug 5th, 2014

चिमुर : शिक्षक भारती ने समस्याओं का पुलिंदा गटशिक्षणाधिकारी को सौंपा

Advertisement


चिमुर

cimur
शिक्षक भारती के एक शिष्टमंडल ने पंचायत समिति स्तर पर अनेक प्रलंबित समस्याओं को सुलझाने की मांग को लेकर चिमुर पंचायत समिति के गटशिक्षणाधिकारी यशवंतराव कावले से मुलाकात की. उन्हें विविध समस्याओं का ज्ञापन भी दिया गया.

जिन मांगों को लेकर शिष्टमंडल ने गटशिक्षणाधिकारी को ज्ञापन सौंपा उनमें प्रमुख हैं-मेडिकल बिल प्रस्ताव आवश्यक सुधार के साथ शीघ्र जिला परिषद को भेजा जाए, जून 2014 का वेतन शीघ्र दिया जाए, वरिष्ठ वेतनश्रेणी का प्रस्ताव मंजूर किया जाए और सेवापुस्तिका अद्यतन की जाए. इसके अलावा शिक्षक भारती ने यात्रा सुविधाओं के मामले में विभिन्न संगठनों के सदस्यों के साथ किए जा रहे भेदभाव की ओर भी अधिकारी का ध्यानाकर्षण किया. अधिकारी ने इस तरफ ध्यान देने का आश्वासन दिया. पं.सं. प्रशासन की तरफ से अधीक्षक यादव, विस्तार अधिकारी उपलंचीवार, लिपिक पवार, फलके, लोखंडे उपस्थित थे.

Gold Rate
07 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,49,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शिक्षक भारती के इस शिष्टमंडल में जिला सचिव रविन्द्र उरकुडे, चिमुर तालुका अध्यक्ष सुरेश तुकाराम डांगे, सचिव रावण शेरकुरे, विनोद डंगरे, बंडू नन्नावरे, नरेश कुलमेथे, गुरुदास नन्नावरे आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement