Published On : Tue, Jun 10th, 2014

चंद्रपुर : सायखेड़ा में पाए गए डेंगू के दो मरीज़ ; 50 से ज्यादा मरीज़ बुखार से पीड़ित

Advertisement


आरोग्य विभाग जाँच रिपोर्ट देने में कर रहा देरी

सावली तालुके के सायखेड़ा गांव में पिछले 20 दिनों से बुखार और डेंगू ने लोगों पर कहर ढाया है. आरोग्य विभाग की ओर से जो जांच की गई उसमे दो मरीज़ डेंगू से पीड़ित पाए गए. एक मरीज़ की मौत की जानकारी मिली है. फिलहाल तक़रीबन 50 मरीज़ बुखार की चपेट में है. लोगों का आरोप है की रक्त नमूनों की जांच की रिपोर्ट 5-5 दिन लेट आ रही है.

आरोग्य विभाग की ओर से की गई रक्त की जांच के नतीजों के मुताबिक़ दो मरीज़ योगिता नवघरे और वैशाली डाखोरे को डेंगू होने की पुष्टि हुई है. मरीज़ों के परिजनों का आरोप है की जांच की रिपोर्ट 5 दिन लेट आने की वजह से मरीज़ों के इलाज में देरी और दिक्कतें आ रही है. इसके अलावा गडचिरोली में डॉ. मल्लिका के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किए गए शामराव टेम्भुर्ने की उपचार के दौरान मौत हो गई.

लोगों में भय का वातावरण है. लोगों में आरोग्य विभाग के प्रति असंतोष है और लोग जल्द रक्त नमूनों की रिपोर्ट देने के साथ ही गाँव में आरोग्य शिबिर लगाने की मांग राष्ट्रवादी युवक कॉंगेस जिला उपाध्यक्ष खुशाल बोंडे ने की हैं.

Representational Pic

Representational Pic