Published On : Fri, Jul 18th, 2014

घुग्घुस : दो अपराधी मोका में गिरफ्तार


अन्य अपराधियों पर लगेगा मोका


पुलिस की सख्ती से अपराधियों में दहशत

घुग्घुस

accused
परिसर में दिनोंदिन बढ़ रहे अपराधो पर अंकुश लगाने तथा शांति और सुव्यवस्था कायम रखने के दृष्टिकोण से जिला पुलिस अधीक्षक राजीव जैन उपविभागीय पुलिस अधिकारी डा.राजू भुजबल के मार्गदर्शन में घुग्घुस पुलिस द्वारा महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मोका) के तहत हल ही में घुग्घुस परिसर में विभिन्न संगीन अपराधों में लिप्त बल्लारपुर के शातिर अपराधी मो.सादाब शेख रहुब शेख और रवि उर्फ़ राहुल उर्फ़ राकिब उर्फ़ शाबिद दिनेश डभारे को गिरफ्तार किया है. मोका के तहत इन दोनों शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी से परिसर में विभिन्न अपराधों में लिप्त अपराधियों में खलबली मच गई है. उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्षों से इस परिसर में हत्या, जानलेवा हमला, हप्तावसुली, भाईगिरी, कोयला चोरी, गुंडागर्दी अपने पुरे चारम पर नजर आ रही थी, अपराधी निरकुंश होकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे जिससे आम नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया था. कोल माफिया के बढ़ते वर्चस्व के चलते अपराधी गुटों में टकराव की स्थिति निर्माण होती जा रही थी. अपराधी पुलिस के समक्ष चुनौतियां पेश करते हुए उसकी नाक में दम कर रख दिया था. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने मोका के तहत कार्रवाई शुरू कर दी.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

घुग्घुस के थानेदार मनीष ठाकरे ने बताया कि अपराधियों की निरंकुशता पर नकेल कसने के लिए घुग्घुस पुलिस पूरी तरह से कमर कस चुकी है और आनेवाले दिनों में कुछ और अपराधियों पर इसी तरह की मोका कानून के तहत कार्रवाई करने जा रही है. परिसर में शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं दी जाएगी. वैसे भी मनीष ठाकरे ने जब से घुग्घुस थाने का पदभार संभाला है. उनकी दबंग और कड़क पुलिस अधिकारी के रूप में अपराधियों में दहशत निर्माण हो चुकी है. पुलिस की सख्ती के चलते परिसर में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नजर आ रही है.

Advertisement
Advertisement