Published On : Mon, Apr 28th, 2014

गढ़चिरोली : शहीद जवान लालसु पुंगाटी को प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि

गढ़चिरोली

नक्सली हमले में रविवार को शहीद हुए जवान लालसु पुंगाटी को सोमवार की सुबह पुलिस मुख्यालय कवायद मैदान पर प्रशासन की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
shrdanjali-1
सर्वप्रथम नागपुर संभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक अनूपकुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रविन्द्र कदम, जिलाधिकारी रणजीत कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकुमार मीणा ने पुष्पचक्र अर्पित किया. उसी तरह केंद्रीय पुलिस बल के कमांडेंट एस. के. सिंह, मारुति जगताप, वडसा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन पांडकर, निवासी उपजिलाधिकारी विलास ठाकरे, उपजिलाधिकारी डी. के. वानखेड़े, उपविभागीय अधिकारी पी. शिवशंकर ने भी शहीद जवान को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर अनूपकुमार सिंह, रविन्द्र कदम और रणजीत कुमार ने शहीद जवान के परिजनों को सांत्वना दी. कार्यक्रम में शहीद जवान के परिजन, रिश्तेदार, परिसर के नागरिक, कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे.
shrdanjali-2

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above