Published On : Tue, Jun 3rd, 2014

गोंदिया : 446 हेक्टेयर धान की कटाई

Advertisement


गोंदिया

dhaan katai
तिरोड़ा तहसील के परसवाड़ा राजस्व मंडल के अंतर्गत आने वाले 9 गांवों के 446.98 हेक्टेयर जमीन में 440 किसानों ने रबी धान की फसल लगाई थी, लेकिन गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष रबी धान फसल की अच्छी पैदावार हुई है. हालांकि, इस वर्ष प्रकृति ने किसानों का अच्छा साथ दिया है. लेकिन, व्यापारियों की ओर से किसानों की लूट हो रही है. किसानों का कहना है कि शासकीय धान खरीदी केंद्र शुरू न होने से उनका धान व्यापारियों द्वारा कम मूल्य में खरीदा जा रहा है.

राजस्व मंडल अंतर्गत ग्राम परसवाड़ा में 40.30 हेक्टेयर, गोंडमोहाडी 21.50 हेक्टेयर, चांदोरी खुर्द 95.50 हेक्टेयर, खैरलांजी 26.80 हेक्टेयर, बघोली 27.60 हेक्टेयर, बोरा 74.80 हेक्टेयर, सोनेगांव 33.51 हेक्टेयर, नहरटोला 37.02 हेक्टेयर, बिहिरीया 40 हेक्टेयर मेंलगाई गई रबी धान फसल की कटाई की जा चुकी है. कृषि सहायक ए.डब्ल्यू.खंडाईत ने बताया कि इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में किसानों ने अधिक रबी फसल लगाई थी.