तहसीलदार निवृत्ती जगनजी उईके
गोंदिया
गोंदिया के तहसील कार्यालय के तहसीलदार निवृत्ती जगनजी उईके (50) को कल रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई कल 10 जुलाई को की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एक कंट्रक्शन कंपनी में सुपरव्हायजर पद पर है. इस कंपनी का जेसीबी और टिप्पर तहसीलदार ने अवैध पहाडी मलबा खोदने और बिना अनुमती के कारण जप्त किये थे. इन वाहनों कों छुडाने के लिए निवृत्ती उईके ने शिकायतकर्ता से पहले 1 लाख की मांग की. लेकिन आखिर 40,000 रूपये में बात तय हुई. जिसकी शिकायत एसीबी में कर दी.
शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार निवृत्ती उईके ने रिश्वत की 35,000 रु. रकम योगेश मोतीराम भोायर (39), क्लर्क तहसील कार्यालय, सालेकसा के हांतो स्वीकार की. जिससे तुरंत उईके और भोयर को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी के खिलाफ रिश्वत प्रबंधक कानून 1988 तहत मामला दर्ज किया गया।
योगेश मोतीराम भोयर क्लर्क
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजीव जैन नागपुर के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक दिनकर ठोसरे, पुलिस निरीक्षक प्रमोद घोंगे, पु.हवा.गोपाल गिर्हेपुंजे, योगेश उइके, दिगांबर जाधव, मोहन शेंडे, रंजीत बिसेन आदि एसीबी टीम ने की.