Advertisement
गोंदिया
सालेकसा के मुरूमटोला निवासी नेहा रमेश ठाकरे (18) की 29 मई को रात 8.30 बजे के दौरान केटीएस अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. नेहा ने हाल ही में 12 वीं की परीक्षा दी थी और 2 जून को उक्त परीक्षा का नतीजा आनेवाला था. अत्यंत होनहार इस छात्रा की मृत्यु ने सालेकसा में शोक की लहर व्याप्त है.
बताया जाता है कि 29 मई को उसे उल्टी हुई.बुखार आया. तुरंत सालेकसा के ग्रामीण अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सक ने केटीएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. केटीएस अस्पताल में चिकित्सक इलाज शुरू करते इसके पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया. चिकित्सक ने रक्त की कमी से मृत्यु होना बताया है.