Published On : Sat, May 31st, 2014

गोंदिया : सालेकसा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

Advertisement

 

डिब्बे का तार से बंधा दरवाजा गिरने से हुई घटना

गोंदिया

सालेकसा रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा.

सालेकसा रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा.

नागपुर से गुरुवार को भिलाई जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा संध्या करीब 4.30 बजे सालेकसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर पटरी से उतर गया. इस वजह से कई लम्बी दूरी की अनेक ट्रेनें भी चार से पांच घंटे देरी से चलीं.

दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के नागपुर से भिलाई जा रही एक मालगाड़ी के अनेक डिब्बों के दरवाजे तार से बांधकर रखे गए थे. ऐसा ही एक दरवाजे का तार टूट जाने से वह डिब्बा रेल पटरी पर नीचे गिर गया. इस गिरे हुए दरवाजे पर से डिब्बे गुजरने लगे. जिसकी वजह से एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया.

यह घटना सालेकसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर हुई. जहां दरवाजा गिरा, वहां से लगभग आधा किमी. दूर जाकर वह डिब्बा पटरी से उतरा. गोंदिया से घटनास्थल के लिए राहत ट्रेन भेजी गई. देर रात उक्त डिब्बे को पटरी से हटाया जा सका और पटरी दुरुस्त की गई. इस दौरान लोकल ट्रेनों को बगल की पटरी से पास किया गया. जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों पर इसका असर पड़ा और वह लगभग चार-पांच घंटे देरी से चलीं.