Published On : Thu, May 22nd, 2014

गोंदिया : सर्राफा दुकान में आग, 2 लाख का नुकसान


गोंदिया

Fire
स्थानीय दुर्गा चौक स्थित एक सर्राफा दुकान राधिका अलंकार ज्वेलर्स में आग लग जाने से लगभग 2 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

इस घटना में दुकान का फर्नीचर, काउंटर, सोफा और अन्य सामग्री जल कर नष्ट हो गया. घटना की आग लगने की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के अग्निशमन विभाग का वाहन घटना स्थल पर पहुंचा. प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रकाश कापसे, शिफ्ट इंचार्ज संतबहादुर सोमवंशी के नेतृत्व में पटले, भरणे, हारोडे, चालक कावड़े ने आग पर काबू पाने की दिशा में प्रयास किए.

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ज्वेलर्स के मालिक अरविंद उदापुरे (42 ) का परिवार इसी भवन के उपरी भाग में रहता है. अरविंद ने बताया कि आभूषणों को रात्रि के समय ही दुकान से हटा लिया जाता है. इसलिए आभूषणों का नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि जलने की बदबू आने पर पूरा परिवार जग गया और इसकी सूचना तूरंत पुलिस विभाग और दमकल विभाग को दी गई. उनके अनुसार लगभग 2 लाख रु. की संपत्ति इस आग की भेंट चढ़ गई. दमकल विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी.

Advertisement
Advertisement