Advertisement
गोंदिया
दवनीवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम गोंडमोहाडी में प्लेजर तथा बाईक में हुई भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
सुत्रों के अनुसार बाईक क्रमांक पी.बी. 30/ डी.डी. 1589 और प्लेजर मोपेड क्रमांक एम.एच. 35/4777 में जोरदार टक्कर हुई. जिसके कारण मोपेड के पिछे सवार रंजीतसिंह किशोरसिंह नैकाने उम्र (60 निवासी महालगांव) उछलकर दुर जा गिरा सिर पर आई गंभीर चोट से उसकी मौत हो गई वहीं दुसरी ओर मोटरस सायकल का आरोपी चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. बरहाल इस संदर्भ में दवनीवाड़ा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
Advertisement