2 मनचलों पर विनयभंग का मामला दर्ज
गोंदिया
शहर में आरोपीसयों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब सरेआम युवती के कपड़े फाडऩे का साहस आरोपी कर रहे है. गोंदिया शहर थानांतर्गत आनेवाले सिविल लाईन नूरी मस्जिद परिसर में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती को मेले पर बुलाकर सरेआम युवती की टी-शर्ट फाड़ उसकी लात मुक्कों से जमकर पिटाई कर दी गई. उक्त घटना 29 मई की रात 10.30 बजे के दौरान मरारटोली के न.प. शाला के ग्राऊंड में आयोजित मेले के दौरान घटित हुई.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार फिर्यादी युवती यह कटंगीटोला निवासी अपने घर की सहेली के घर में आई थी. इसी दौरान आरोपी ने मुलाकात करने के बहाने मोबाईल फोन के माध्यम से उसे मरारटोली में आयोजित मेले पर बुलाया. रात्री 10.15 बजे के दौरान आरोपी ने मुलाकात करते हुये फिर्यादी युवती से कहा तेरे ऊपर मेरे पैसे है? एैसा कहते हुये बात विवाद करते हुये अचानक आवेश में आकर आरोपीयों ने युवती की लात मुक्कों से जमकर पिटाई कर दी. वहीं आरोपीयों ने आपसी में सांठगांठ कर सरेआम बदनामी करने के उद्देश्य से उसकी टी-शर्ट फाड़ विनयभंग की घटना को अंजाम दिया. फिर्यादी 22 वर्षीय युवती ने स्वंय कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी खैरलांजी निवासी संदीप द्वारकाप्रसाद गोस्वामी तथा उसके साथी मित्र अजय के खिलाफ धारा 46/14 भांदवी 354, 323, 34 सहकलम 3, 10 अनुसूचित जाति-जमाति प्रतिबंध कायदा के तहत रामनगर थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया है. आगे की जांच थाना प्रभारी किरण कबाड़ी कर रहे है.










