Advertisement
गोंदिया
शौच के लिये घर से निकली महिला के शारीरिक अंगो से छेड़छाड़ किये जाने का मामला सालेकसा थाने में दर्ज कर लिया गया है. सालेकसा थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम महाराजीटोला में उक्त वारदात को अंजाम दिया गया.
सुत्रों से मिली प्राप्त के अनुसार 19 जून गुरूवार को दोपहर 1 बजे के दौरान 26 वर्षीय महिला यह शौंच के लिये खेत परिसर में जा रही थी. इसी दौरान सुनेपन का लाभ लेकर ग्राम के ही आरोपी शंकर मनीराम मच्छिरके उम्र (23) ने महिला का पिछा किया तथा सुने मौके का लाभ लेकर महिला के शारीरिक अंगो से छेड़छाड़ कर विनयभंग किया. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ सालेकसा थाने में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. आगे की जांच पड़ताल पुलिस हवलदार पांडे कर रहे है.