Advertisement
गोंदिया
गोंदिया ग्रामीण थानांतर्गत आनेवाले ग्राम तांडाटोली (खमारी) में बाईक की चपेट में आने से सायकल सवार की दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस सुत्रों के अनुसार 12 मई की सुबह 10 बजे के दौरान घटना घटित हुई. मोहनलाल अनंतराम ठाकुर उम्र (45 निवासी चुलोद) यह सायकल में सवार होकर सडक़ से जा रहा था. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही मोटर सायकल के चालक ने तेज गति से सायकल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. उक्त टक्कर इतनी जोरदार थी, कि सायकल सवार की घटनास्थल में ही मौत हो गई. वहीं दुसरी ओर मदत करने की वजह चालक घटनास्थल से फरार हो गया. शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ गोंदिया ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रकरण की आगे की जांच पुलिस निरिक्षक दिक्षीत व गोंदिया ग्रामीण पुलिस कर रहे है.
Advertisement