Published On : Mon, May 26th, 2014

गोंदिया : नौ तपा के पहले दिन मौसम ने बदली करवट


आंधी के साथ हुई अचानक बारिश से नागरिकों को राहत

किसानों के माथे पर चिंता की लखीरे, रबी की फसल हो सकती है बर्बाद

गोंदिया

विगत कुछ दिनों से जिले के नागरिकों को तेज धुप ने काफी ज्यादा तंग कर रखा था, किंतु रविवार को शुरू हुये नौतपे के पहले दिन के शाम गोंदिया में हुई आंधी और बारिश से नागरिकों को गर्मी से राहत मिली. शाम 7.30 बजे के दौरान हुई अचानक बादलों ने गरजना और बरसना शुरू कर दिया. विगत कुछ दिनों से परा 45 डिग्री को छु रहा था. ऐसे में रविवार शाम करीब 6 बजे से मौसम ने अचानक करवट बदली और हवा चलने लगी. इसके कुछ देर पश्चात ही बिजलीओं के साथ बादलों ने गरजना शुरू कर दिया और बारिश भी देखने को मिली. एक ओर जहां नागरिकों को राहत मिली वहीं दुसरी ओर हुई बारिश से किसानों के माथे में चिंता की लखिरे नजर आने लगी. जिले के तुमसर, लाखंदुर, लाखनी, पवनी तथा मोहाड़ी तहसील में भी तेज हवा व बारिश का नजारा देखने को मिला.

जानकारी मिली है कि यह उक्त बारिश संपूर्ण जिले में होने से ग्रीष्मकालीन रबी फसलों को नुकसान होना संभावित है. किसानों द्वारा लगाई गई रबी फसलें पूर्णत: कटाई की स्थिती में आ चुकी है. कई स्थानों पर फसलों की कटाई भी शुरू कर दी गई है. जिससे किसानों द्वारा लगाई गई फसल भिगने से नुकसनान होने की संभावना जताई जा रही है.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
File Pic

File Pic

Advertisement
Advertisement