Published On : Tue, Jun 3rd, 2014

गोंदिया : नागपुर विभाग में गोंदिया जिले ने पुन: बाजी मारी

Advertisement


जिले का परिक्षाफल 91.5 प्रतिशत


शतप्रतिशत परिणाम में 19 महवविद्यालयों का समावेश

गोंदिया

 

Prashant-&-shubhani-topper

राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की ओर से ली गई 12 कक्षा की परिक्षा का परिणाम आज दिनांक (2) को दोपहर 1 बजे ऑनलाईन घोषित किया गया. इस वर्ष पुन: गोंदिया ने बाजी मारी है. संपूर्ण विभाग में जिले से 18 हजार 269 विद्यार्थीयों में से 16 हजार 717 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये है. इन विद्यार्थियों का औषत 91.5 घोषित किया गया. इस परिक्षा में छात्राओं का औसत प्रतिशत 92.88 प्राप्त कर छात्रों से छात्राए आगे रही. वहीं छात्रों को 90.05 औषत प्रतिशत पर ही संतोष करना पड़ा. जिले की लगभग 19 स्कुलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा. वहीं 90 प्रतिशत उत्तीर्ण होनेवाले छात्रों की सूची में 105 स्कुलों का समावेश है.

राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की ओर से फरवरी 2014 को ली गई 12 वी कक्षा की परिक्षा में जिले ने विभागीय स्तर दुबारा प्रथम क्रमांक हासिल किया है. परिक्षा परिणामें में उत्तीर्ण हुये विद्यार्थियों की तुलना में जिले से कुल मिलाकर 91.5 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये. दुसरी ओर नागपुर विभाग के अंतर्गत आनेवाले भंडारा जिले में 88.24 प्रतिशत, चंद्रपुर 87.66, नागपुर 90.77, वर्धा 86.48 व गढ़चिरोली 84.38 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये है.

प्रागेसिव्ह विज्ञान कनिष्ठ महाविघालय के छात्र प्रशांत सी. पारधी जिले में प्रथम
12 वी कक्षा के ऑनलाईन परिणाम घोषित होते ही पालकों तथा स्कुल प्रशासन में टॉपर को खोजने की प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई. परंतु प्रागेसिव्ह विज्ञान कनिष्ठ महाविघालय के छात्र प्रशांत सी. पारधी ने जिले में प्रथम आकर इस प्रतिस्पर्धा को अपने नाम किया. प्रशांत को 94 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है. तो वहीं दुसरी ओर सरास्वती कनिष्ठ महाविद्यालय अर्जुनी मोरगांव की मोनाली कावड़े ने 93.84 अंक प्राप्त कर दुसरा स्थान हासिल किया. तीसरे स्थान पर अर्जुनी मोरगांव सरास्वती कनिष्ठ महाविद्यालय के नंदकिशोर उरकुडे 93.38 प्रतिशत व इसी महाविद्यालय के हितेश कोरे ने 93.23 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान काबिज किया. जिले से कुल मिलाकर 18 हजार 269 विद्यार्थियों ने परिक्षा में भाग लिया था. जिसमें 16 हजार 717 विद्यार्थी परिक्षा में उत्तीर्ण हुये. इस परिक्षा में गोंदिया तहसील से 6 हजार 8 विद्यार्थी ने परिक्षा दि थी जिसमें 5 हजार 452 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये है. परीक्षा परिणाम फल औषत 90.75 रहा. आमगांव तहसील में 1 हजार 932 विद्यार्थियों में से 1 हजार 819 विद्यार्थियों ने बाजी मारी. जिले की अर्जुनी मोरगांव तहसील से 1 हजार 974 विद्यार्थियों परिक्षा में भाग लिया जिसमें 1 हजार 819 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये परिणाम का औषत प्रतिशत 93.52 रहा. देवरी तहसील में 1 हजार 282 विद्यार्थियों में से 1 हजार 142 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये. परिक्षा परिणाम 89.08 रहा. गोरेगांव तहसील में 1 हजार 772 विद्यार्थीयों में से 1 हजार 663 विद्यार्थी पास हुये. परिणाम औषत 93.85 रहा. सडक़ अर्जुनी तहसील में . हजार 424 विद्यार्थियों में से 1 हजार 282 विद्यार्थी परिणाम औषत 90.03 रहा. सालेकसा तहसील में 1 हजार 307 विद्यार्थियों में से 1 हजार 184 विद्यार्थी परिक्षा में उत्तीर्ण हुये जिनका परिक्षा परिणाम औषत 90.69 रहा. वहीं तिरोड़ा तहसील में 2 हजार 570 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें 2 हजार 329 विद्यार्थी परिक्षा में उत्तीर्ण हुये जिनका औषत परीक्षा फल 90.62 रहा.

आज दोपहर 1 बजे के दौरान ऑनलाईन परिणामों की घोषणा होते ही अधिकंश विद्यार्थियों तथा पालकों की भीड़ इंटरनेट कॅफे में देखने को मिली. वहीं ग्रामीण भाग में इंटरनेट व्यवस्था न होने के कारण असुविधाओं का सामना करना पड़ा.

19 स्कुलों का परिणाम शत प्रतिशत
12 वी कक्षा के परिणामों में इस वर्ष के नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है. इस वर्ष जिले की 19 स्कुलों के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे है. दुसरी ओर जिले की 105 स्कुलों का परीक्षा फल 90 प्रतिशत के ऊपर रहा है.

सरास्वती कनिष्ठ महाविद्यालय का सुयश:
आदिवासी एवं नक्सल अतिसंवेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सरस्वती कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्याथियों ने 12 कक्षा के पिरणामों में जिले के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. महाविद्यालय का परिणाम 93.53 प्रतिशत रहा है. इस महाविद्यालय से लगभग 6 हजार विद्यार्थीयों में 91 प्रतिशत गुण से भी अधिक हासिल किये है. आब तक कई बार इस महाविद्यालय से विद्यार्थीेयों ने श्रेष्ठ अंक लेकर नाम कमाया है. इस वर्ष भी इन विद्यार्थीयों ने इस प्रथा को कायम रखते हुए स्कुल व पालको का नाम रोशन करने का कार्य किया है. अर्जुनी मोरगांव यह जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सदैव ही अग्रणी रहा है.