Published On : Tue, Apr 1st, 2014

गोंदिया: नगद राशि, शराब जब्त

Advertisement

गोंदिया. 

चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और पैसों का खुलकर इस्तेमाल होता है। गोंदिया भी इससे अछूता नहीं है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आनेवाले गोंदिया जिले के देवरी के समीप एक कार से उड़नदस्ते ने 20 लाख 10 हजार की नगद रकम पकड़ी है। एक अन्य कार्रवाई में 51 हजार की शराब व नकली दारू जब्त की गई।

Gondia-1

उड़नदस्ते ने आमगांव – देवरी मार्ग के हरदोली गांव के टी- पॉइंट पर एक सफ़ेद रंग की इंडिको कार से 20 लाख 10 हजार की नगद राशि जब्त की। राशि कार की डिक्की में रखी थी। राशि और कार पुलिस में जमा की गई है। कार्रवाई को नायब तहसीलदार आर.डी. यामावार, पुलिस उपनिरीक्षक राहुल राउत, मंडल अधिकारी सिंधी मेश्राम, हवालदार उइके, वैद्य, चालाक शेख आदि के उड़नदस्ते ने अंजाम दी। उधर, देवरी में उड़नदस्ते ने दो जगह छापा मारकर शराब बनाने की सामग्री जब्त की। दो लोगों के खिलाफ सालेकसा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Gondia-2

 विदेशी शराब जब्त 

एक अन्य कार्रवाई में राष्ट्रीय महामार्ग देवरी में होटल सुखसागर के बगल के गोदाम में उपविभागीय पुलिस अधिकारी गजानन राजमाने के नेतृत्व में उड़नदस्ते ने रात में छापा मारकर 578 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की। इस माल की कीमत 51 हजार 308 रुपए बताई गई है। गोदाम में नकली दारू बनाने की सामग्री व केमिकल भी जब्त किया गया। इस मामले में ग्रेट वाईन बार के मालिक बलवीरसिंह अनूपसिंह भाटिया पर मामला दर्ज किया गया है।